Uttarakhand Bhulekh 2023। भूलेख उत्तराखंड खाता खसरा खतौनी जमाबंदी नकल कैसे देखें

Uttarakhand Bhulekh की जांच करने के लिए राज्य सरकार द्वारा भू अभिलेख पोर्टल को जारी किया गया है। इस ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से राज्य के जो लोग अपनी भूमि से जुड़ी सभी जानकारी जैसे उत्तराखंड भूलेख, देवभूमि भू-नक्शा, खसरा-खतौनी, जमाबंदी और भू-अभिलेख (Uttarakhand Bhulekh, Devbhoomi Bhu-Naksha, Khasra-Khatauni, Jamabandi) आदि प्राप्त करना चाहते है तो वह बड़ी ही आसानी से हासिल कर सकते हैं। आइये आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएगी की आप किस प्रकार अपनी ज़मीन से जुड़ी सभी जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

Uttarakhand

Uttarakhand Bhulekh 2024

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपनी ज़मीन का पूरा रिकॉर्ड देखना चाहते है तो वह देवभूमि उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं और अपनी ज़मीन पर मालिकाना हक़ जमा सकते हैं।आप इन्टरनेट के माध्यम से अपने घर से ही उत्तराखंड भूमि की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।भूलेख या भू अभिलेख जमीन की जानकारी होती है जिसे खाता भी कहा जाता है। भू नक्शा जमीन का नक्शा होता है जिसमें अन्य चीजें जैसे जमीन का प्रकार, खातेदार का विवरण आदि उपलब्ध होता है।इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप लोग अपनी खसराखतौनी,भू नक्शा/भू अभिलेख, जमाबंदी नकल ऑनलाइन डाउनलोड करके भी रख सकते हैं।

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट

भूलेख उत्तराखंड ऑनलाइन का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है कि इस ऑनलाइन सुविधा के शुरू होने से पहले उत्तराखंड के लोगो को अपनी ज़मीन के जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए पटवारखाने के चक्कर काटने पड़ते थे जिससे लोगो को काफी असुविधा होती थी और उनका काफी समय भी बर्बाद होता था इसलिए डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत, देश के सभी राज्यों की भूमि की जानकारी को डिजिटाइज कर दिया गया है। अब लोगो को कही जाने कि आवश्यकता नहीं होगी अब राज्य के नागरिक घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से उत्तराखंड भूलेख ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आसानी से ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड देख सकते हैं।इससे लोगो के समय कि भी बचत होगी।इसी उद्देश्य से उत्तराखण्ड सरकार ने इस ऑनलाइन सुविधा को शुरू किया है।

Bhulekh Uttarakhand Details Highlights

योजना का नाम भूलेख उत्तराखंड
लाभार्थी उत्तराखंड के नागरिक
उद्देश्य राज्य के लोग ऑनलाइन अपनी भूमि का रिकॉर्ड देख सकते हैं
देखने का तरीका ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट http://bhulekh.uk.gov.in/Bhulekh/

स्वामित्व योजना क्या है

भूलेख उत्तराखंड के लाभ

  • इस Uttarakhand Bhulekh ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से उत्तराखंड राज्य के लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं।
  • इससे
    राज्य के नागरिको की
    समय की भी बचत
    होगी।
  • राज्य
    के लोग देश के
    किसी भी कोने से
    ऑनलाइन अपने भूमि से
    जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी
    प्राप्त कर सकते हैं
  • अब
    राज्य के लोगो को
    पटवारखाने के चक्कर नहीं
    लगाने पड़ेगे और न ही
    किसी भी तरह की
    परेशनिया उठानी पड़ेगी।
  • इस
    योजना के ज़रिये राज्य
    सरकार और लोगो के
    बीच पारदर्शिता आएगी और
    इससे भ्रष्टाचार कम होगा।
  • उत्तराखंड राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ऑनलाइन devbhoomi.uk.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा भूमि के रिकॉर्ड जैसे:- जमाबंदी नक़ल, भूलेख नक्शा, खसरा, खतौनी संख्या, खतौनी की प्रतिलिपि तथा अन्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है।

पोर्टल पर किन-किन जिलों का उपलब्ध है

1 Almora http://bhulekh .uk.gov.in/Bhulekh/
2 Bageshwar http://bhulekh .uk.gov.in/Bhulekh/
3 Chamoli http://bhulekh .uk.gov.in/Bhulekh/
4 Champawat http://bhulekh .uk.gov.in/Bhulekh/
5 Bhulekh uttarakhand Dehradun http://bhulekh .uk.gov.in/Bhulekh/
6 Haridwar http://bhulekh .uk.gov.in/Bhulekh/
7 Nainital http://bhulekh .uk.gov.in/Bhulekh/
8 Pauri Garhwal http://bhulekh .uk.gov.in/Bhulekh/
9 Pithoragarh http://bhulekh .uk.gov.in/Bhulekh/
10 Rudraprayag http://bhulekh .uk.gov.in/Bhulekh/
11 Tehri Garhwal http://bhulekh .uk.gov.in/Bhulekh/
12 Udham Singh Nagar http://bhulekh .uk.gov.in/Bhulekh/
13 Uttarkashi http://bhulekh .uk.gov.in/Bhulekh/

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना

भूलेख उत्तराखंड: खसरा खतौनी नकल, जमाबंदी ऑनलाइन कैसे देखे ?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपनी ज़मीन से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन देखा चाहते है। तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सर्वप्रथम आवेदक को भूलेख उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
Uttarakhand
  • इस पेज पर आपको Public ROR का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा।
भूलेख
  • इस पेज पर आपको अपने जनपद का चयन करना होगा और फिर अपनी तहसील और ग्राम का चयन करना होगा।आप अपने ग्राम के पहले अक्षर के द्वारा भी अपने ग्राम के नाम की खोज कर सकते हैं।
  • अब आप अगले पेज पर अपने खाता संख्या,खसरा/गाटा संख्या तथा खातेदार के नाम से खतौनी नकल देख सकते हैं। यदि आप खातेदार के नाम से खाते की नकल देखना चाहते हैं तो “खातेदार के नाम द्वारा” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अक्षर तालिका से अपने नाम के अक्षर लिखकर खोजे पर क्लिक कर दे। अब आप पीडीऍफ़ फॉर्मेट में Bhulekh UK (ROR) विवरण ऑनलाइन देख पाएंगे जिसे आप डाउनलोड अथवा प्रिंट भी कर सकते हैं।

Uttarakhand Bhulekh लोगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको भूलेख, उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको बहुत सारी कैटेगरी दिखेंगी। आप अपनी कैटेगरी के लिंक पर क्लिक कर सकते हैंं। कैटिगरीज कुछ इस प्रकार हैं।
    • बोर्ड ऑफ रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेटिव लॉगइन
    • डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव लॉगइन
    • तहसील एडमिनिस्ट्रेटिव लॉगइन
    • तहसील म्यूटेशन लॉगइन
    • स्वामित्व यूजर लॉगइन
    • तहसील रिपोर्ट लॉगइन
    • डिस्टिक विलेज मैपिंग लॉगइन
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • उसके पश्चात आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉग इन कर पाएंगे।

डाटा रूपांतरण एवं अपलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको भूलेख, उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको कन्वर्जन एंड अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Uttarakhand
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप कोई भी डाटा का रूपांतरण एवं डाटा अपलोड कर सकते हैंं।