Service Plus 2024, Login at serviceonline.gov.in, Apply for Services

Service Plus Portal की शुरुआत देश के सभी राज्यों के नागरिको को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं और सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करने के लिए किया गया है। इस ऑनलाइन पोर्टल पर 1000+ से भी अधिक सेवाएं और 24 से भी अधिक राज्यों को शामिल किया गया है। इस Service Plus Portal पर देश के लोगो को जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मृत्‍यु प्रमाण पत्र आदि सभी सुविधाओं उपलब्ध करायी जाएगी। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सर्विस प्लस पोर्टल के बारे में सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Service

Service Plus Portal

Service Plus नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक सेवाओं को प्रदान करने के लिए बहु-किरायेदार वास्तुकला पर आधारित एक एकीकृत मंच है। देश के जो इच्छुक लाभार्थी सरकार द्वारा इस पोर्टल पर प्रदान की जा रही सभी सुविधाओं और योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको इस सर्विस प्लस ऑनलाइन पोर्टल पर घर बैठे आसानी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड (Service plus user id and password) बनानी होगी इसके बाद आप इस पर मौजूद सेवाओं का आनंद ले सकेंगे। इस ऑनलाइन पोर्टल पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जितनी भी सेवाएं सभी उपलब्ध करायी जा रही है।

CSC Center Kaise Khole

सर्विस प्लस पोर्टल पर प्रदान की जाने वाली सेवाए

Service Plus के माध्यम से सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को निम्नानुसार वर्गीकृत किया जा सकता है:

  • नियामक
    सेवाएं:
    व्यापार लाइसेंस, एक इमारत के
    निर्माण की अनुमति आदि
    जैसी सेवाएं
  • वैधानिक
    सेवाएं:
    जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र
    , आदि
    सेवाएं
  • विकासात्मक
    सेवाएँ:

    NREGS, IAY, वृद्धावस्था
    पेंशन आदि जैसे नागरिकों
    के लाभ के लिए
    सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली
    सेवाएँ या योजनाएँ।
  • उपभोक्ता
    उपयोगिताएँ सेवा
    : बिल भुगतान और
    अन्य जैसी सेवाएं उपयोगिता
    सेवाओं के अंतर्गत आती
    हैं।

Service Plus Portal का उद्देश्य

जैसे आप सभी लोग जानते है कि देश के लोगो को सरकारी योजनाओ और सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे और बहुत ही प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इन सभी परेशानियों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने इस सर्विस प्लस पोर्टल को शुरू किया है। अब देश के लोग अपने राज्य के अनुसार इस ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदान की जा रही सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से बड़ी ही सरलता से उठा सकते हैं। इससे लोगो के समय की भी बचत होगी।

Swadesh Skill Card

All State Services Service Plus Portal

CENTRAL 11 0 9 2
ARUNACHAL PRADESH 10 0 9 0
ASSAM 88 86 2 0
BIHAR 47 29 18 0
CHANDIGARH 2 0 2 0
CHHATTISGARH 9 1 8 0
HARYANA 371 0 370 1
HIMACHAL
PRADESH
3 0 3 0
JHARKHAND 29 0 29 0
KARNATAKA 306 62 242 0
KERALA 35 22 13 0
MADHYA
PRADESH
16 3 13 0
MAHARASHTRA 22 0 22 0
MANIPUR 2 0 2 0
MEGHALAYA 18 6 12 0
MIZORAM 1 0 1 0
NAGALAND 1 1 0 0
ODISHA 9 2 7 0
PUDUCHERRY 4 0 4 0
RAJASTHAN 1 0 1 0
SIKKIM 7 0 7 0
TAMIL
NADU
1 0 1 0
TRIPURA 26 0 25 1
UTTAR
PRADESH
6 0 2 4
WEST
BENGAL
3 1 2 0
Grand
total
1028 213 804 8

EHRMS Manav Sampada

Service Plus Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

देश
के जिस राज्य के
नागरिक इस ऑनलाइन पोर्टल
पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाने
के लिए रजिस्ट्रेशन करना
चाहते है तो नीचे
दिए गए तरीके को
फॉलो करे।

  • सर्वप्रथम आवेदक को सर्विस प्लस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
Service
  • इस होम पेज पर आपको ऊपर लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा अगर आप नए यूज़र है तो आपको । don’t have an account ? register here के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Service
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे फ़ोन नंबर, इ मेल आईडी, पासवर्ड, स्टेट, कैप्चा कोड आदि भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको validate के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।फिर आपको यूज़र नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।

सर्विस प्लस पोर्टल पर आवेदन की स्थिति कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पर आपको Track Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा।
Service
  • इस पेज पर आपको track application देखने के लिए इन दो ऑप्शन Through Application Reference Number, Through OTP/Application Details में से एक ऑप्शन को चुनना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं।

Check Your Entitlement at Service Plus

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Check Your Entitlement का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको पूछी गयी कुछ जानकारी जैसे List the services for, I belong to Category, My Caste is, आदि को चुनना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।

अपनी पात्रता को जानें ?

  • सबसे पहले आपको सर्विसेज प्लस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Know Your Eligibility का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
सर्विस
  • इस पेज पर आपको अपनी स्टेट का चयन करना होगा और फिर अप्पलईंग फॉर का चयन करना होगा। उसके बाद आपको नेक्स्ट में बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपनी पात्रता जान सकते हैं।

Service Plus Contact us

Panchayat Informatics Division

National Informatics Centre
Ministry of Electronics & Information Technology, Government of India
A Block, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110 003.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *